Aurangabad Crime News: कल रात औरंगाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम घोड़ा कसौटी जाने वाली नहर के पास दो युवक को गिरफ्तार किया, गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों शराब बनाने का काम करते हैं जब पुलिस ने छापा मारा तो उनके पास से 22.14 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक भी बरामद हुई है दोनों युवक को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, दोनों युवक के गिरफ्तारी अंबा थाना ने किया है, इसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (X) अकाउंट से दिया है |
अवैध शराब निर्माण, भंडारण, सेवन और परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु तत्पर है औरंगाबाद पुलिस।
— Aurangabad(Bihar) Police (@police_aurangab) February 28, 2025
आसूचना के आधार पर अम्बा थानांतर्गत ग्राम गौड़ा कसौटी जाने वाली नहर के पास से 22.14 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 मोटर साईकिल को जप्त कर 02 अभियुक्तों को औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार। pic.twitter.com/QPFxgLoDJc
झारखंड से सटे होने के कारण चोरी चुपके चलती है शराब बिक्री का धंधा
बिहार का औरंगाबाद जिला झारखंड से सटे होने के कारण यहां पर चोरी चुपके शराब का धंधा चलती है हालांकि पुलिस अक्सर कार्रवाई करती रहती है और शराब बेचने वाले के खिलाफ एक्शन लेकर उन्हें जेल भेजती रहती है |