झारखंड से शराब लाकर बिहार में बेचे की गुप्त सूचना मिलने पर अंबा पुलिस ने चेकिंग लगाकर जीजा और साले को गिरफ्तार किया, गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि दोनों जीजा साला झारखंड से शराब लेकर बिहार में भेजते थे, दोनों को अलग-अलग बाइक पर शराब बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया, दोनों के पास कॉल 157 बोतल शराब थी
दोनों गिरफ्तार आरोपी में एक कुटुंबा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव का रहने वाला है जिसका नाम ललन यादव हैऔर दूसरा उसके साले दिनेश कुमार यादव हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के निवासी है, पुलिस ने जब पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया और बोला कि दिनेश कुमार यादव झारखंड निर्मित शराब की बोतले अपने बहनोई ललन यादव केघर लाकर देता था और लल्लन यादव शराब की बिक्री करता था