भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल और पवन सिंह के ऐसे नाम हैं जो अक्सर विवाद में ही रहते हैं, कभी खेसारी लाल पवन सिंह के ऊपर भारी पड़ते दिखाई देते हैं तो कभी पवन सिंह खेसारी लाल के ऊपर पढ़ते हैं दोनों एक दूसरे को ताना कसने से बाज नहीं आते हैं. और दोनों अक्सर विवाद में घिरे रहते हैं.
होली के गाने के माध्यम से खेसारी लाल ने पवन सिंह का बनाया मजाक
खेसारी लाल यादव का हाल में ही एक होली का गाना रिलीज हुआ है जिसमें खेसारी लाल मस्ती अंदाज में पवन सिंह के बोले गए डायलॉग को दोहरा रहे हैं Khesari Lal Yadav अपने गाने में मजाकिया अंदाज में केहू तोहरा के दरवाता कहते हुए नजर आ रहे हैं. इस डायलॉग को सुनते ही Pawan Singh के फैन खेसारी लाल के ऊपर काफी ज्यादा भड़के हुए हैं, लेकिन खेसारी लाल यादव नाम मौके का फायदा अच्छा उठाया है और होली के ऊपर गाना बनाया है ताकि कोई बुरा ना माने।