Trisha Kar Madhu MMS वायरल के बाद कैसे गुज़ार रही हैं ज़िंदगी – जानिए उनकी आपबीती

By Uttam Raj

Published On:

Follow Us
Trisha Kar Madhu MMS Video News

Trisha Kar Madhu MMS: बहुत ही कम समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाली तृषा कर मधु का कुछ समय पहले एमएमएस वीडियो वायरल हो गया था वीडियो वायरल होने के बाद भारत ही नहीं बल्कि पूरे विदेश में फैल गया अलग-अलग वेबसाइट पर अपलोड भी की गई और उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था।

लेकिन क्या आपको पता है कि अब तृषा कर मधु की जिंदगी कैसे गुजर रही है तो चलिए जानते हैं विस्तार से तृषा कर मधु एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने भोजपुरी के लगभग सभी सुपरस्टारों के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया है नीलकमल पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, प्रमोद प्रेमी यादव, राकेश मिश्रा इत्यादि कई सारे सिंगरों के साथ उन्होंने म्यूजिक वीडियो बनाए हैं और उनके गाने सुपरहिट भी हुए हैं।

Trisha Kar Madhu का MMS वायरल होने की बाद की जिंदगी 

तृषा कर मधु का जब MMS Video Viral हुआ था तब हुआ सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल की जा रही थी लेकिन जैसे-जैसे समय बिता गया तृषा कर ने वापस भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया है, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि जब Trisha Kar Madhu MMS वीडियो वायरल हुआ था तब वह काफी ज्यादा परेशान रहने लगी थी।

तृषा कर मधु को सुसाइड करने का करता था मन

कभी-कभी उन्हें सुसाइड करने का भी मन करता था लेकिन उनके कुछ अपने और खास दोस्तों ने उन्हें हिम्मत दी और वापस इंडस्ट्री में काम करने का हौसला दिया, तृषा कर मधु ने अपने कुछ खास दोस्तों का नाम लिया और कहा कि यह दोस्त नहीं होते तो मैं शायद दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में काम कर पाती।

Trisha Kar Madhu MMS वायरल होने के बाद बदल गई पूरी जिंदगी

तृषा कर मधु दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू की तो फैंस का प्यार पहले से ज्यादा मिलने लगा और इसी हौसले के साथ तृषा कर अपने कामों में मगन हो गई, अब वह भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में काम करने के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं अपने फैंस के लिए भोजपुरी गानों पर अलग अंदाज में नए-नए रील्स वीडियो पोस्ट करते रहती हैं, तृषा कर का इंस्टाग्राम पर 16 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर है और इनका एक फेसबुक पेज भी है जहां पर वह अपनी डेली रूटीन की व्लॉग वीडियो अपलोड करती हैं।

Trisha Kar Madhu MMS किसने वायरल किया था ?

तृषा कर ने मीडिया से इंटरव्यू के दौरान बताया था कि Trisha Kar Madhu MMS वीडियो वायरल होने के पीछे उनके पुराने बॉयफ्रेंड कहां थे उसने ऐसा क्यों किया उसके बारे में तो जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने वीडियो वायरल होने के पीछे अपने बॉयफ्रेंड के बारे में जिक्र किया था।

Trisha Kar Madhu And Pawan Singh Image
Trisha Kar Madhu And Pawan Singh Image

Trisha Kar Madhu का सुपरहिट गांव का लिस्ट

क्र.गीत का नामरिलीज़ वर्षYouTube लिंक
1ए राजा जाई ना बहरिया2023देखें
2खेसरीयो से हेवी लागेंलेलगभग 2024देखें
3चुम्मा लेकेलगभग 2025देखें
4नईहरवा2025देखें
5के बाटे दोषी होलगभग 2024देखें
6Rangdarwa2024देखें

Trisha Kar Madhu FAQ?

Trisha Kar Madhu कौन हैं?

Trisha Kar Madhu एक प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री और डांसर हैं, जो अपने बोल्ड अंदाज़ और Trisha Kar Madhu MMS के कारण सुर्खियों में रही हैं।

Trisha Kar Madhu किस-किस अभिनेता के साथ काम कर चुकी हैं?

Trisha Kar Madhu ने Pawan Singh, Khesari Lal Yadav, और Neelkamal Singh जैसे बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया है

Trisha Kar Madhu का असली नाम क्या है?

Trisha Kar Madhu का असली नाम Trisha Khan है, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद नाम बदल लिया था

Uttam Raj

उत्तम राज पिछले 4 वर्षों से एक समर्पित लेखक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे स्थानीय समाचार, सरकारी योजनाएं, मनोरंजन, राजनीति, खेल आदि विषयों पर निरंतर लेखन करते आ रहे हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य आम जनता को सही, सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने अपने अनुभव और समझ से जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उजागर किया है और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Trisha Kar Madhu MMS वायरल के बाद कैसे गुज़ार रही हैं ज़िंदगी – जानिए उनकी आपबीती”

Leave a Comment