UPI आने के बाद लोगों को जीवन में एक नया बदलाव मिला है, यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करने के साथ-साथ टिकट बुक करने बिजली बिल भरने या हर तरीका का भुगतान करने के लिए सबसे आसान तरीका है, और अभी तक यह फ्री होता था इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिए जाते थे.
अब फ्री नहीं रहेगा UPI लिए जाएंगे चार्ज
हम सब ने UPI को आज तक फ्री में उसे किया है पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई कंपनी कोई भी चार्ज आपसे नहीं लिए है, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है अब आपको पैसे ट्रांसफर करने के लिए चार्ज भी देने होंगे, अगर आप यूपीआई का उसे करते हैं तो 0.50 से 1 प्रतिशत तक पैसे चार्ज कर सकती है.
Google Pay कर दी है पैसे लेने की शुरुआत
गूगल पे अपने ग्राहकों से पैसा लेना शुरू भी कर दिया है लेकिन यह पैसे पेमेंट ट्रांसफर करने के नहीं बल्कि रिचार्ज करने लोन भरने इत्यादि आई अन्य सारे सर्विस पर ले रही है, दूसरी एग्रीगेटर कंपनियों जैसे कि PhonePe, Paytm इत्यादि भी इसकी शुरुआत कर सकती है
भारत सरकार ने भी यूपीआई सब्सिडी बजट को 2000 करोड से घटकर 437 करोड रुपए कर दिया है इसी की वजह है कि भारत सरकार भी इन कंपनियों को कुछ नहीं बोल रही है, यह खबर उनके लिए जरूरी है जो यूपीआई से पेमेंट करते हैं पहले उनको पेमेंट करने के लिए कोई चार्ज नहीं दी जाती थी लेकिन अभी आपको हर ट्रांसफर पर 0.50% से लेकर 1% तक चार्ज पे करना होगा