Homeभारतजिओ सिनेमा बंद होने की संभावना, प्लेटफॉर्म यूजर्स को लग सकता है...

जिओ सिनेमा बंद होने की संभावना, प्लेटफॉर्म यूजर्स को लग सकता है झटका

JioCinema: खबरों के मुताबिक जिओ सिनेमा (jio cinema) प्लेटफार्म जल्द ही बंद हो सकता है बताया जा रहा है कि भारत के बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जिओ सिनेमा को बंद करने की योजना बना रहे हैं, मुकेश अंबानी प्लेटफार्म को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं. 

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जिओ सिनेमा ने साल 2024 के आईपीएल मैचों की वजह से बड़ी लोकप्रियता हासिल की, आईपीएल मैचों की वजह से जिओ सिनेमा के सब्सक्रिप्शन में जबरदस्त उछाल हुई थी कई लोगों ने तो क्रिकेट मैचों और फिल्मों की मुफ्त स्ट्रीमिंग के लिए प्लेटफार्म को सब्सक्राइब किया था.

बताया जा रहा है कि जिओ सिनेमा (jioCinema) डिजनी प्लस (Disney +) के साथ साझेदारी बना सकती है अगर रिलायंस (Reliance) यह कदम उठाता है तो रिलायंस की डिजिटल बिजनेस में लाभ होगी और जिओ सिनेमा के यूजर्स को बेहतर कंटेंट देखने को मिलेगी.

रिलायंस (Reliance) को डिजनी प्लस (Disney +) के साथ मर्ज होने से फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले जिओ सिनेमा यूजर्स (jiocinema users) को झटका लग सकता है.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें