झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार महिलाओं के सम्मान में मईया समान योजना के तहत हर महीने खाते में 2500 रुपये की राशि भेजती है, लेकिन होली के मौके पर झारखंड सरकार ने 3 महीने से रोकी गई पेमेंट 7500 हजार रुपए भेजी थी.
मैया समान योजना का पैसा बना महिला की मौत का कारण
खाते में पैसे आने पर एक महिला को उसके साथ शुरुआत ससुराल वालों ने पैसे की मांग की तो महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया इसी से गुस्सा आकर उसके साथ ससुर ने मिलकर महिला को गला दबाकर हत्या कर दी, मृत महिला का नाम शकीना बीवी है यह घटना गढ़वा जिले का रंका थाना क्षेत्र का है.
मृत महिला के पिता ने थाने में लिखवाया रिपोर्ट
मृत महिला के पिता ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई और कहा कि उसके परिवार वाले उसकी सास दादी सास और पति ने पैसे मांगे थे महिला ने पैसे देने से मना किया तो उसक उसका गला दबाकर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी, मृत महिला के पिता का नाम रोज मोहम्मद अंसारी है, पुलिस ने उसके पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है, और उसकी सास और दादी सास को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है