Monday, March 3, 2025
Home Blog

Deepak Lohar Biography: Age, Height, Family, Girlfriend

0

Deepak Lohar झारखंड के एक उल्लेखनीय अभिनेता हैं, जिन्हें क्षेत्रीय सिनेमा, खासकर हिंदी और झारखंडी फिल्म उद्योगों में उनके काम के लिए जाना जाता है। उन्होंने विभिन्न फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रियता हासिल की है, जो अक्सर झारखंड के सांस्कृतिक और सामाजिक मुद्दों को दर्शाती हैं। लोहार ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत क्षेत्रीय फिल्मों से की, अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और धीरे-धीरे अपना नाम बनाया। उनके अभिनय अक्सर स्थानीय दर्शकों को पसंद आते हैं, क्योंकि वे प्रामाणिक किरदार निभाते हैं जो क्षेत्र के लोगों के जीवन और संघर्ष को दर्शाते हैं। अभिनय के अलावा, लोहार अपने काम के माध्यम से झारखंडी संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने में अपनी भागीदारी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने क्षेत्रीय फिल्म उद्योग के उत्थान के उद्देश्य से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पहलों में भाग लिया है। कुल मिलाकर, दीपक लोहार झारखंड के मनोरंजन परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं, जो भारतीय सिनेमा में इसकी बढ़ती पहचान में योगदान दे रहे हैं।

Deepak Lohar Biography 
Date of Birth NA 
AgeNA 
Birthplace Jharkhand 
Hometown Ranchi 
CasteLohar
Profession Actor 
Networth NA 
DebutNA 
ReligionHinduism 
Deepak Lohar Family 
WifeNA 
Mother NA 
Father NA 
Girlfriend/ affairs NA 
Deepak Lohar Education 
School National school of Drama 
Educational qualification NA 

Deepak Lohar FAQ.

Q Who is Deepak Lohar ?

Deepak Lohar is an Indian actor who mainly works in the Nagpuri film industry.

Q Who is Deepak Lohar’s Wife ?

Not known.

मदनपुर के युवक का झारखंड में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजन का हुआ रो-रो कर बुरा हाल

औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के माधोखाप गांव के रहने वाले विक्की कुमार की झारखंड के गुमला में इलाज के दौरान मौत हो गई घर वाले ने बताया कि विक्की कुमार अपने मामा के घर उड़ीसा के रावलकिला गया था लेकिन गुरुवार को अपने परचित ट्रक ड्राइवर के साथ अपने गांव मदनपुर लौट रहा था लौटने क्रम में झारखंड के गुमला जिला घाघरा थाना के तोतावी में खड़े ट्रेलर के पीछे ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मार दी जिसमें विक्की कुमार दबाकर बुरी तरह जख्मी हो गया गांव वाले और प्रशासन की मदद से उसे निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान विकु कुमार की मौत हो गई विक्की कुमार के पिता अनुज यादव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है और उसकी मां मौत की खबर सुनकर बार-बार बेहोश हो रही है.

WhatsApp Group Join Now

हिंदू रीति रिवाज से किया गया अंतिम संस्कार

शनिवार की सुबह विक्की कुमार का शव को मदनपुर माधोखाप लाया गया और हिंदू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया गया मृतक तीन भाई है और भाइयों में वह सबसे बड़ा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर उड़ाए गए 75 कबूतर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर पटना के हनुमान मंदिर में 75 कबूतर उड़ाए गए और 75 किलो लड्डू भी बांटे गए यह काम उनके निजी मंत्रियों ने किया है और कहा कि नीतीश कुमार बिहार में बेरोजगारी खत्म करने का काम कर रहे हैं | नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर भवन विकास मंत्री अशोक चौधरी ने पटना के महावीर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की और उसके बाद 75 कबूतर उड़ाकर 75 किलो लड्डू भी प्रसाद के रूप में लोगों को बांटे और उनकी लंबी उम्र के लिए भगवान से कामना भी की है.

WhatsApp Group Join Now

Bihar CM Nitish Kumar Biography

नीतीश कुमार 1 मार्च 2025 को 74 वर्ष के हो चुके हैं और वह 75 वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं, नीतीश कुमार का जन्म बख्तियारपुर में हुआ है जो पटना जिले के अंतर्गत आता है नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख हैं, नीतीश कुमार के बेटे का नाम निशांत कुमार है और उनकी पत्नी का नाम मंजू कुमारी सिंह हैनीतीश कुमार का विवाह 1973 में हुआ था और फिर 2007 में नीतीश कुमार की पत्नी का देहांत हो गया.

Bangla Mein Udela Abeer – Rishtey – Khesari Lal Yadav

बांग्ला में उड़ेला अभी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की आने वाली फिल्म रिश्ते (Rishtey) का गाना है जिसे खेसारी लाल यादव और राज नंदनी (Raj Nandani) ने गया है, इस गाने के गीतकार और संगीतकार कृष्णा बेदर्दी हैं यह गाना इसका एसआरके फिल्म प्रोडक्शन (SRK Film Production) के बैनर तले रिलीज किया गया है ज्यादा जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

Song Bangla Mein Udela Abeer – बंगला में उड़ेला अबीर
Singer Khesari Lal Yadav, Raj Nandani
Movie RISHTEY – रिश्ते
Cast Khesari Lal Yadav, Rati Pandey, Samarth Chaturvedi, Vinod Mishra, Akanksha Puri, Sanjiv Mishra, Yugant Pandey, Sujaan Singh, Gulshan Pandey, Sonu Pandey, Maya Yadav, Rambha Shahni, Priyanshu Singh, Nisha Jha, Dilip Pandey, Jaya Pandey, Razia, Jeet Raidutt, Pankaj Mehta, Divya Dwivedi, Kalyani Jha, Ravikant Yadav, Master Ayan, Baby Aayesha etc.
Producer Sharmila Singh
Writer – Director Premanshu Singh
Music Krishna Bedardi
Lyrics Krishna Bedardi
DOP Vasu Promo
Editor Vikash Pawar
Editor Jeetendra Singh “Jitu”
Art Rajiv Sharma
Choreographer MK Gupta ‘Joy’
Fight Dilip Yadav
Background Aslam Surti Post
Production Humming Bird

14 दिन तक मार्च में बैंक रहेंगे बंद, खबर सुनते ही लोगों में मची हड़कंप List of bank holidays in March

अगर आप भी इस महीने यानी कि मार्च में बैंक (Bank) से जुड़ी कोई भी काम करवाना चाहते हैं तो जल्दी करवा ले नहीं तो आपके पूरे महीने इंतजार करना होगा और मार्च में होने वाले काम अप्रैल में करवाने पड़ेंगे भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने मार्च महीने में छुट्टियों के लिस्ट जारी किए हैं जिसमें 14 दिन तक बैंक बंद होने के लिस्ट है इनमें रविवार और दूसरा चौथा शनिवार नेशनल हॉलिडे और राजकीय त्यौहार की छुट्टियां भी शामिल है.

जानिए मार्च में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक (List of bank holidays in March)

WhatsApp Group Join Now

मार्च महीने में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्यौहार के छुट्टियों के कारण बैंक (Bank) ज्यादा दिन तक बंद रहेंगे और साथ ही इसमें रविवार और शनिवार के छुट्टी भी शामिल है नीचे दिए गए लिस्ट में आप पूरे छुट्टी का विवरण देख सकते हैं 

मार्च में बैंक के छुट्टियों का लिस्ट Bank holiday march 2025

7 मार्च शुक्रवार चपचार कूट 
13 मार्चगुरुवारहोलिका दहन 
14 मार्चशुक्रवारहोली / धूलंडी
15 मार्चशनिवारहोली 
22 मार्चशनिवारबिहार दिवस 
27 मार्चगुरुवारशब-ए-क़द्र 
28 मार्चशुक्रवारजुमात उल बीदा
31 मार्चसोमवाररमजान ईद

बैंक की साप्ताहिक छुट्टियों की लिस्ट

2 मार्चरविवारसाप्ताहिक छुट्टी
8 मार्चशनिवारदूसरा शनिवार बैंक बंद
9 मार्च रविवारसाप्ताहिक छुट्टी
16 मार्चरविवारसाप्ताहिक छुट्टी
22 मार्चशनिवारचौथा शनिवार बैंक बंद
23 मार्चरविवारसाप्ताहिक छुट्टी
30 मार्चरविवारसाप्ताहिक छुट्टी

बैंक बंद होने से होने वाले नुकसान

बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ेगा उनकी जरूरी काम या पैसे का लेनदेन भी नहीं हो सकेगा हालांकि Internet Banking, Phone Pe, Google Pe इत्यादि चालू रहेंगे

लोन (EMI) नहीं भरने वालों के लिए आई बड़ी मुसीबत, सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने दी है चेतावनी

0

Loan News: सही टाइम पर लोन नहीं चुकाने के कारण व्यक्ति को बड़ा ही नुकसान हो जाता है और साथ ही उसके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) का भी सिविल खराब हो जाता है जब कोई व्यक्ति अपना लोन चुकाने में असमर्थ हो जाता है तो सुप्रीम कोर्ट इसका सही तरीके से फैसला करता है और एक व्यवहारिक फैसला सुनाते हैं जो लोन लेने वाले और लोन देने वाले के लिए भी फायदेमंद होता है.

लोन नहीं चुका पाने पर कानूनी बाइक जप्त करना कानूनी रूप से बैध 

WhatsApp Group Join Now

अगर कोई व्यक्ति अपने लोन (EMI) को सही टाइम से नहीं चुका पाता है तो फाइनेंसर द्वारा उसके कार या बाइक पर कब्जा करना कानूनी रूप से वैध है, साथ ही नियम और शर्तों का भी पालन किया गया हो  इस फैसले से लोन लेने वालों के लिए एक नई चुनौती आ गई हैऔर समय पर ईएमआई देने के लिए नोट किया गया है.

आप भी जाते हैं औरंगाबाद से पटना तो हो जाइए सावधान

औरंगाबाद से पटना जाने के लिए लगभग 100 से भी ज्यादा छोटी बड़ी गाड़ियां प्रतिदिन मिलती है , औरंगाबाद से पटना लगभग 120 किलोमीटर की दूरी है इसी बीच जाने के क्रम में बड़ी छोटी गाड़ियां किसी न किसी लाइन होटल पर रूकती है और सवारी के लिए नाश्ता करने का समय देती है. और यहीं से खेल शुरू होता है लूटने का तो चलिए विस्तार में जानते हैं पूरी घटना

पटना से औरंगाबाद आने के क्रम में घटी घटना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना से औरंगाबाद (Patna To Aurangabad) के लिए जब हमने राजधानी बस (Rajdhani Bus) से बैठकर रवाना हुए तब अरवल के समीप संतुष्टि फैमिली ढाबा में बस को रोकी गई और नाश्ता करने और खाना खाने के लिए समय दिया गया, हमने बस से नीचे उतरा और पनीर और रोटी का आर्डर किया जिसकी कीमत ₹100 थी ऑर्डर बहुत जल्दी आ गया और हमें भूख लगी थी रोटी और पनीर का पहला टुकड़ा जब हमने मुंह में लिया पनीर इतनी घटिया तरीके से बनाई हुई थी मैं खाने को बीच में ही छोड़ दिया और होटल वाले को जाकर सारी घटना बताई लेकिन उनका कोई भी रिएक्शन दिखाई नहीं दिया, अब इसमें गलती बस वाले की कहूं या होटल वाले की – उत्तम राज 

WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी पटना से औरंगाबाद या औरंगाबाद से पटना ( Aurangabad To Patna) के लिए आना-जाना करते हैं तो किसी भी लाइन होटल पर खाना खाने से पहले उसकी क्वालिटी की जांच जरुर कर ले नहीं तो खाना खाने के बाद आपकी सेहत खराब भी हो सकती है | 

जब हमारी टीम ने इसकी जांच की तो गूगल मैप के रिव्यू में यूजर के कमेंट इस प्रकार से दिखाई दिए

USER 1: Bahut hi bekaar jagah hai ye….agar aapki bus yhan rukti hai to bas packet food khareede… biscuit namkeen lele..kuchh pakaya hua khaane se tabiyat kharab hone ki achhi sambhavana hai

USER 2: Bad behaviour and service
Food rate is too costly

Top Sad Love Shayari in Hindi

0

1 मुझे जीने का शौख नहीं था, सीखकर जीने पर मजबूर कर दिया

वो कहती थी कभी साथ नहीं छोड़ेगे तुम्हारा 

आज हाथ में ग्लाश और पिने पर मजबूर कर दिया

2. तू कहती है तेरे पर हजार मरते है

अरे पगली तेरे पर हजार नहीं मरते है 

तेरे जिस्म नोचने के लिए कुत्ते बैठे है

मौके का इंतजार करते है 

3. तूने जिस खेल को खेला है ना,

वो मुझे भी खेलने आता था

लेकिन क्या करे जिसे तू खेल समझती है

उसे हम दद्दारी का दुकान कहते है 

4. हम दिल की बातें छुपाना सीख लिया है

अकेला जिंदगी बिताना सीख लिया है

दर्द तो इतना है की आंसू निकल आते हैं आंखों से

अब तो आंखों की आंसू भी छुपाना सीख लिया है|

5. तू ही दुनिया थी मेरी तू ही इबादत थी मेरी

हर दर्द की दवा थी तू मेरी

गलती हुई है हमसे कि मैं तुमसे प्यार किया

तू भोले  शक्ल में बेवफा थी मेरी

India Post Payment Bank ने निकली बहाली जल्दी करें आवेदन नहीं तो हो जाएगी देर

0

Job News: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने 51 पदों की बहाली निकली है, जिसको अप्लाई करने की तारीख 1 मार्च 2025 से शुरू होगी अगर आप भी इस नौकरी के इच्छुक हैं तो आज हीनीचे दिए गए जानकारी को पढ़ें और ऑनलाइन अप्लाई करें इसकी अप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 तक है | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India Post Payment Bank Age Limit

इस नौकरी के लिए 21 साल से 35 साल तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं 21 साल से कम युवा या 35 साल से ज्यादा उम्र वाले युवा इस फॉर्म को अप्लाई नहीं कर सकते हैं |

India Post Payment Bank Online Apply Fee

अगर इस नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई की शुल्क की बात करें तो अगर आप जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी (General, OBC, EWS) में आते हैं तो आपको इसके लिए 750 रुपए देने होंगे, और अगर आप एससी एसटी (SC, ST) श्रेणी में आते हैं तो इसके लिए आपको डेढ़ सौ रुपए का भुगतान करना होगा | 

India Post payment bank online application form 

India Post payment bank: अगर आप इस बहाली के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी को भर के आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथि 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है |

Aurangabad Crime News: 24 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवक को औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aurangabad Crime News: कल रात औरंगाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम घोड़ा कसौटी जाने वाली नहर के पास दो युवक को गिरफ्तार किया, गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों शराब बनाने का काम करते हैं जब पुलिस ने छापा मारा तो उनके पास से 22.14 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक भी बरामद हुई है दोनों युवक को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, दोनों युवक के गिरफ्तारी अंबा थाना ने किया है, इसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (X) अकाउंट से दिया है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

झारखंड से सटे होने के कारण चोरी चुपके चलती है शराब बिक्री का धंधा

बिहार का औरंगाबाद जिला झारखंड से सटे होने के कारण यहां पर चोरी चुपके शराब का धंधा चलती है हालांकि पुलिस अक्सर कार्रवाई करती रहती है और शराब बेचने वाले के खिलाफ एक्शन लेकर उन्हें जेल भेजती रहती है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RSS Error: A feed could not be found at `https://rangmediagroup.com/feed/gn`. This does not appear to be a valid RSS or Atom feed.